Amitabh-vishvas

नई दिल्ली। कुमार विश्वास का वक्त खराब चल रहा है पार्टी ने उन्हें लगभग दरकिनार कर दिया है और अब कविताओं को लेकर भी विवाद होने लगे हैं। विवाद भी छोटा मोटा नहीं उन्हें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने नोटिस भेजा है। कुमार ने एक समारोह में हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ी थी जिससे अमिताभ काफी नाराज हो गए।

अमिताभ ने कुमार विश्वास को जो नोटिस भेजा है उसमें से कविता हटाने के लिए कहा गया है और साथ ही इससे होने वाली कमाई भी वापस करने के लिए कहा गया है। ये सारा मामला अमिताभ बच्चन के दो दिन पहले किए गए ट्वीट से शुरू हुआ था.

capture-big-b

अमिताभ ने लगाया चोरी का आरोप

बताया जा रहा है कि कुमार से अमिताभ बच्चन इतने नाराज हो गए हैं कि उन्होंने कॉपीराइट का केस वापस लेने से इनकार कर दिया है। बिग बी को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता, बिना इजाजत के पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पढ़े या फिर उससे पैसा कमाए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुमार ने ‘नीड़ का निर्माण’ नाम से ये कविता गाई थी, उन्होंने इसे यूट्यूब पर अपलोड किया था।   हालांकि कुमार विश्वास ने हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ने पर माफी मांगली है और वो वीडियो को भी हटाने के लिए तैयार हैं।

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here