this-palm-line-will-make-you-millioner

हस्‍तरेखा विज्ञान के अनुसार हमारी हथेली पर कुछ रेखाएं होती हैं जो ये निर्धारित करती हैं कि हम करोड़पति बन सकते हैं या नहीं। आज हम आपको हथेली पर एक ऐसे ही अक्षर के बारे में बताने जा रहे हैं। ये अक्षर है ‘V’ जोकि आपकी हथेली पर होता है। अगर आपकी ह्रदय रेखा के अंत में ‘V’ अक्षर बन रहा है तो आप भाग्‍यशाली हैं लेकिन जिन लोगों की हथेली पर ये निशान नहीं होता है उन्‍हें बेरहम कहा जाता है। तो अगर आपकी हथेली पर ह्रदय रेखा पर ये अक्षर है तो जानिए कि पर्सनैलिटी कैसी हो सकती है।

इसकी स्थिति ये अक्षर ह्रदय रेखा के अंत में स्थित होता है। अगर आपकी हथेली पर अगर ये अक्षर नहीं है तो आप ना केवल बेरहम कहलाते हैं बलिक एक समय पर आप प्‍यार और प्रोत्‍साहन जैसी सकारात्‍मक चीज़ों से भी दूर हो जाते हैं। ह्रदय रेखा का महत्‍व हस्‍तरेखा विज्ञान में ह्रदय रेखा आपके रिलेशनशिव और भावनाओं के बारे में बताती है।

आपके बारे में कुछ जाने बिना ही इस रेखा को देखकर बताया जा सकता है। साथ ही इस रेखा से आपके पुराने संबंधों के बारे में भी जाना जा सकता है। वहीं इस रेखा पर वी अक्षर का होना एक अलग ही महत्‍व रखता है। कहीं टूट रही है अगर ह्रदय रेखा कहीं से टूट रही है तो इसका मतलब है कि आप उन लोगों में हैं जो अचानक से अपनी भावनाओं और पसंद को बदल देते हैं।

आखिर में दिखता हो वी अक्षर हस्‍तरेखा विज्ञान के अनुसार ऐसा माना जाता है कि वी अक्षर आपके व्‍यापार और निजी विकास को दर्शाता है। भाग्‍यवान हैं आप हथेली पर वी अक्षर हो तो आप बहुत ज्‍यादा भाग्‍यशाली और सफल इंसान बनते हैं। आपको अपने जीवन में खूब पैसा मिलता है।

वहीं दूसरी ओर, आपको अपने भाग्‍य का भी पूरा साथ मिलता है और आपको अच्‍छे एवं बेहतरीन लोगों का साथ मिलता है। भरोसेमंद भी होते हैं आपके दोस्‍त ना केवल भरोसेमंद होते हैं बल्कि मुश्किल समय में आपका साथ भी देते हैं। वहीं दूसरी ओर, आप समाज में खुद अपना नाम बनाते हैं। 35 की उम्र के बाद आपकी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आता है जो आपको बहुत सफलता देता है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here