pm-modi-ls

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया) पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभभाषण पर चल रहे धन्यवाद प्रस्ताव की बहस का जवाब दिया है।

  • पीएम मोदी ने AAP के भगवंत मान पर ली चुटकी। कहा, भगवंत मान तो कुछ और ही पीने में यकीन करते हैं।
  • आप लोगों में से कई ने चार्वाक के सिद्धांत को अपना मंत्र बना लिया है कि जब तक जियो मजे करो, ऋण लेकर घी पियो।
  • आपको चुनाव का डर था इसलिए आप काले धन के खिलाफ फैसला नहीं ले पाए,हमें चुनावों की नहीं देश की चिंता है, इसलिए हम कड़े नियम लेकर आए
  • आप चाहे कितने भी बड़े राजनीतिक दल से क्यों न हों, आपको गरीब का हक लौटाना होगा।
  • मैं गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं और गरीबों के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा।आपने पहले करप्शन और काले धन के खिलाफ कोई कदम क्यों नहीं उठाया?: विपक्षी दलों से
  • PM ने मल्लिकार्जुन खडगे से पूछा, आपको यह ज्ञान कब हुआ कि काला धन सोने और हीरों में होता है?
  • PM मोदी ने विपक्षी दलों पर साधा निशाना। कहा, आपको टीवी पर बाइट देने में इंट्रेस्ट था, चर्चा करने में नहीं
  • पहले संसद में आवाज उठती थी कि कितना गया अब अवाज उठती है कि कितना लाए। ये सभी कदन है बहुत संतोष मिलता है।
  • पहले दिन से सरकार कह रही है कि हम नोटबंदी पर चर्चा करने को तैयार हैं. आपने जानकर चर्चा नहीं की। ताकि मुझ पर आरोप लगा सके लेकिन आप इसमें भी नाकामयाब रहे।
  • पहले रेल आवागमन का मुख्य साधन था, आज ऐसा नहीं है। इसलिए इस बार हमने रेल बजट अलग से पेश नहीं किया
  • भारत एक कृषिप्रधान देश है, हमें खेती का हाल दिवाली तक पता चल जाता है। इसलिए बजट हड़बड़ी में पेश नहीं किया जाना चाहिए
  • पीएम मोदी ने लोकसभा में बताया, इस बार बजट जल्दी क्यों पेश किया गया। आपके समय में भी बजट को जल्दी पेश किया गया था। पर आपको तो इस पर दृगर्व होना चाहिए की हमरी राह पर बीजेपी बजट जल्दी लाई है।
  • क्या हम गाँधी जी के सपने को पूरा करने के लिए स्वच्छता को बढावा देने के हम सब एक साथ नहीं हो सकते हैं।
  • जितनी भी सरकार आईं सभी को योगदान दिया है। इस सरकार ने हर शक्ति को जोड़कर बढाने का प्रयास किया है। मैं हैरान हूं कि किया हमें सोचना नही चाहिए कि स्वच्छा देश का प्रथम रूप है
  • देश के लोग गैस छोड़ने के लिए आगे हैं, ये देश के लोगों की शक्ति का प्रयास हैष मैं प्रार्थना करना चाहता हूं कि हम हमारे देश की जनशक्ति को पहचानेंगे।
  • नेताओं ने जनसार्थक को पहचानना छो़ड दिया है।जब हम जनता से कट जाते हैं तो दो जनता का विश्वास उठ जाता है।
  • PM मोदी का कांग्रेस को जवाब, उन्हें लगता है कि आजादी सिर्फ एक परिवार ने दिलाई है, यही समस्या है।
  • हमको आजादी में योगदान देना का सौभाग्य नहीं मिला लेकिन हम आजादी को जी तो सकते हैं।
  • पीएम मोदी ने इमर्जेंसी को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया। कहा, इस देश का सारा लोकतंत्र एक परिवार को ही सौंप दिया गया
  • जब कोई SCAM में भी सेवा और नम्रता का भाव देखता है तो धरती माता भी रूठ जाती है और भूकंप आता है
  • पीएम ने कहा कि कांग्रेस का जन्म भी नहीं हुआ था तब इस देश के लोंगों ने आदाजी को मिल कर लड़ा था। तब समप्रदाय का कोई रूप नहीं था. तब भी कमल था और आज बी कमल है।
  • लोकतंत्र ही तो है जो एक गरीब मां का बेटा आज देश का पीएम बम पाया , इतिहास केवल किताबों में प़ा रहे तो समाज को प्रेरणा नहीं देता है।
  • 1975 में जब देश को जेलखाना बना दिया गया था, अखबारों पर ताला लगा दिया गया था, तब लोकतंत्र को जबाया गया।
  • खडगे ने संसद में कहा था कि गांधी परिवार के लोगों ने देश के लिए जान दी जबकि संघ परिवार से एक कुत्ता भी नहीं आया
  • उन्होने मल्लिका अर्जुन पर निशाना साधते हुए कहा कि कृपा है कि आपने लोकसंब बताया उस पार्टी के लोकतंत को देश अच्थे से जानता है।
  • उन्होने कहा कि कोई भी व्यव्स्था हो जमशक्ति का रूप देखने को मिल ही जाता है।
  • पीएम ने कहा कि कल्याण जी आपका कल्याण होगापीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज। कहा, धमकी तो काफी पहले ही दे दी गई थी।
  • भूकंप की धमकी तो बहुत पहले से भी लेकिन आया बहुत दिनों बाद
  • कल भूकंप आया जिन क्षेत्रों में असुविधा हुई उन पर भावना व्यक्त करता हूं, इस पर केंद्र सरकार मदद करेगी  और कर बी रही है।
  • मैं चर्चा में शामिल होने वाले सभी महानुभावों का भी धन्यवाद देता हूं
  • मैं राष्ट्रपति जी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here