पत्रकार संविधान की धारा (2) का उलंघन न कर – ह्यूमन राइट के (30) धारा के दायरे में रहकर पत्रकारिता करे
डॉ तारिक़ ज़की
चेयरमैन-(आईरा)

वर्ल्ड अक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट -(वोहर-इंडिया) एवम, काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट भ्रष्टाचार मुक्त समाज ,व आईरा एसोसिएशन के तत्वाधान मे अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर कर्नाटका इंजीनिरिंग अकादमी कमलानगर बैंगलोर मे एक आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्ल्ड अक्रेडिटेशन ऑफ ह्यूमन राइट के जनरल सेक्रेट्री ,आईरा के चैयरमैन,डॉ तारिक़ ज़की द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम का उद्घाटन किया गया उन्होंने इस अवसर पर मानव अधिकार संरक्षण पर विशेष बात करते हुए लोगों को अपने अधिकारों के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए कहा के आम नागरिकों को अपने अधिकारों की जानकारी होना अति आवश्यक है इस अवसर पर उन्होंने सभी व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि आपको अपने अधिकारों का ज्ञान होना अति आवश्यक है ताकि आपके अधिकारों का हनन ना हो सके इस अवसर पर डॉक्टर तारिक़ ज़की ने कहा कि जिस तरह इंसानों को भूख के लिए खाना अनिवार्य है उसी प्रकार जीवन यापन करने के लिए अपने अधिकारों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है आगे उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों को के बारे में जागरूक होना और दूसरों लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने पर ज़ोर दिया इस अवसर पर उन्होंने सभी सामाजिक संस्थाएं जो मानव अधिकार के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं उनसे अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा शिविर के माध्यम से लोगों को मानव अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाए इस अवसर पर काउंसिल हुमन राइट्स भ्रष्टाचार मुक्त समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार पेंडेम ने मानव अधिकारों के बारे में विस्तार से लोगों को बताया और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की अपील की
इस अवसर पर डॉक्टर पंकजा रविशंकर फिल्म एक्टर ,श्री कृष्ण वेंकटेश हाई कोर्ट एडवोकेट ,श्री स्वामी आरटीआई एक्टिविस्ट , रेखा दास फिल्म एक्टर्स,
फिलोमिना पेनडर्म ,नेशनल परिमाला एंड तेजू सिस्टर आदि लोगों ने महिलाओ , और बच्चों के अधिकारों के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी और अपील की अपने अधिकारों का हनन न होने दे और जागरूक बने। और हिंदुस्तान को भरष्टाचार मुक्त बनाने मे राष्ट्र को सहयोग करे।
इस अवसर पर,
मधुसूदन, बाबू अन्ना, तमकीन अहमद, योगेश, ,तुलसी, कृष्णप्पा,अलेक्जेंडर, राधाकृष्णन, चेरुकला संतोषी,पैतृक थॉमस, कर्नाटक, आंध्र, और तमिलनाडु, से आये सैकड़ो लोगो ने भाग लिया

Adv from Sponsors