क्रिकेट के सुपरस्टार महेंद्र सिंह धोनी अब खेल के मैदान के बाद अपना हाथ आज़माने चल पड़े है राजनीति की राह पर. जी हां बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहें हैं. लेकिन वो ये चुनाव कहां से लड़ेगे इस बात पर बहुत कयास लगाएं जा रहें है. हालांकि धोनी के करीबी सूत्रों का कहना है कि धोनी के राजनीति में उतरने की बात अभी जल्दबाजी होगी.

वैसे अभी माही का पूरा ध्यान विश्वकप पर है. उसके बाद वह क्या निर्णय लेंगे, यह अभी बताया नहीं जा सकता. इधर, प्रदेश भाजपा को भी इस बारे में कोई खबर नहीं है. खबरों के अनुसार धौनी के साथ-साथ गौतम गंभीर के भी भाजपा में आने की बात कही गई है. गौतम गंभीर दिल्ली से व धोनी झारखंड की किसी भी सीट से संसदीय चुनाव में उतर सकते हैं. इसके साथ ही भाजपा ने दोनों क्रिकेटरों को चुनाव में स्टार प्रचारक की सूची में रखने का निर्णय लिया है.

वैसे बता दें कि अपने निर्णय से कई बार सबको चौका चुके हैं धोनी. मैदान में कप्तानी के दौरान उन्होंने कई ऐसे निर्णय लिए हैं जो दूसरा सोच नहीं सकता. टेस्ट कप्तानी छोडऩे का निर्णय भी माही ने अचानक लिया था. उनके इस निर्णय की जानकारी टीम के सदस्यों को नहीं थी. वनडे व टी-20 की कप्तानी भी उन्होंने अचानक छोड़ी इसलिए राजनीति गलियारा में यह चर्चा है कि धोनी कब राजनीति में आएंगे यह बताना मुश्किल है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here