“मुझे नही पता Putin कितने विश्व नेताओं की बात सुनेंगे मगर मोदी जी का दर्जा मुझे उम्मीद देता है की उनकी मज़बूत आवाज़ से Putin कम से कम दुबारा सोचेंगे ज़रूर”- Dr. Igor Polikha ने अपने बयान में कहा

यूक्रेन में बड़ते तनाव और युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए यूक्रेन के भारत के लिए राजदूत Dr. Igor Polikha ने आज गुरुवार को अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भारत की तरफ़ से यूक्रेन और रूस के बड़ते झगड़े के बीच मदद के लिए निवेदन किया। 

“इस वक़्त हम भारत से मदद का निवेदन कर रहे हैं और अगर ये तनाव पूर्ण माहौल यूँ ही चलता रहा तो भारत को अपनी वैश्विक भूमिका को मानते हुए कूच क़दम उठाने चाहिए। मोदी जी इस वक़्त विश्व के बहुत ताक़तवर और माननीय नेताओं में से एक हैं।”- यूक्रेन के भारत के लिए राजदूत पोलिखा ने अपने बयान में कहा 

पोलिखा ने आगे बोलते हुए कहा की कुछ हमले सीमा से बाहर हुए तो कुछ हमले यूक्रेन की सीमा के अंदर भी हुए हैं। हम जनहानि की जानकारी अभी इकट्ठा कर रहे हैं जिसमें सैनिकों के साथ साथ शहर वासी भी शामिल हैं। 

वहीं दूसरी तरफ़ रूस ने बयान जारी करके ये साफ़ करने की कोशिश की है कि उसने सिर्फ़ सैन्य प्रतिष्ठानों को ही अपना निशाना बनाया था 

चाणक्य का उदाहरण देते हुए यूक्रेन के राजदूत ने कूटनीति की महत्वता को बताते बताया की इस वक़्त भारत के हस्तक्षेप की कितनी ज़रूरत है। 

अपनी बात को और मज़बूती से रखते हुए Dr. Igor Polikha ने बोला कि “रूस ने अब पूर्ण पैमाने पर यूक्रेन के ख़िलाफ़ आक्रमण कर दिया है और ये अब आक्रामकता का युद्ध बन चुका है। और यूक्रेन ये युद्ध ज़रूर जीतेगा, ये वक़्त कुछ करने का है अब” 

बता दें की Dr. Igor Polikha ने ये भी बताया कि “यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की ख़बर के अनुसार यूक्रेन ने भी रूस के 5 लड़ाकू विमान और 2 हेलिकॉप्टर को मार गिराया और साथ ही 2 टैंक और कुछ ट्रक्स भी नष्ट कर दिए। 

अब देखना ये होगा की भारत किस तरफ़ जाता है, अपने सबसे पुराने मित्र रूस की तरफ़ या यूक्रेन की तरफ़ जो हमसे मदद माँगने के लिए बार बार निवेदन किए जा रहा है।

 

Adv from Sponsors