सुरेश गुप्ता जी ( अध्यक्ष – ऑल इंडीयन सीने वर्कर असोसीएशन ( AICWA )ने मान श्री नाना पटोले ( अध्यक्ष – विधानसभा महाराष्ट्र ) से मुलाक़ात कर जानकारी दी की TFM Model Management INDIA नाम की कम्पनी मॉडल्ज़ ,अभिनेत्री और अभिनेता को बड़े-बड़े ब्रांड में दिलाकर ,उनके नाम पर लाखों रुपया कमाती है फिर जब लोग अपना काम किया हुआ पैसा लेने आते है तो उसे धमकी दी जाती है और उन्हें पगार भी नहीं दी जाती है ।विधानसभा अध्यक्ष जी ने तुरंत पोलिस कमिशनर को कारवाई के आदेश दिए ।

  

TFM फ़र्ज़ी नाम से अपनी कम्पनी भारत में चला रही है ,लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है ।TFM भारत के बाहर की कम्पनी है ,उनके फ़र्ज़ी नाम से भारत में ये रैकट चलाया जा रह है । आज तक ये कम्पनी ने सेकडो के साथ धोखा धड़ी करते आयी है ।

मुंबई पोलिस कमिशनर श्री परम बीर सिंह जी से मान सुरेश गुप्ता जी ( अध्यक्ष – ऑल इंडीयन सीने वर्कर असोसीएशन ( AICWA ) & कामगार प्रतिनिधि ( मज़दूर और कलाकार – फ़िल्म इंडस्ट्री ,महाराष्ट्र सरकार ) ,ऐड्वकट श्री रवि जाधव जी ,श्री प्रसाद ख़ामकर व श्री कुंदन पाटिल जी के साथ ( ०६/०७/२०२० ) को मुलाक़ात कर जानकारी दी TFM कम्पनी के बारे में ,कमिशनर जी ने तुरंत D.C.P ज़ोन -९ को कारवाई के आदेश दिए और साथ ही इसकी जाँच कर कम्पनी पर कारवाई की जाए ।

अब जल्द सभी लोगों का पैसा मिलेगा ,साथ ही ऐसे बॉलीवुड के नाम पर चल रहे ठगी को कही ना कही रोका जाएगा ।

बॉलीवुड में ऐसे कई लोग फ़र्ज़ी ऑफ़िस खोलकर लोगों को लूट रहे है ।इसलिए आप लोगों को ऐसे कोई कम्पनी मिले तो हमहे जानकारी दे ।

कम्पनी के मालिक और कम्पनी के सभी लोगों पर कारवाई हो रही है अब ,जिससे कई मॉडल्ज़ ,अभिनेत्री और अभिनेता के ज़िंदगी के साथ नहीं खेला जाएगा ।

Adv from Sponsors