sadhvi deva thakur controversial statement on muslims

नई दिल्ली: गोलीकांड के बाद विवादों में आई साध्वी देवा ठाकुर ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है जिसपर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया आ रही हैं। देवा ठाकुर ने एक विवादित विडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें एक विशेष धर्म के लोगों को चेताया है कि जब हज यात्रा निकलेगी तो शिव भक्त भी हमले का जवाब देंगे। इतना ही नहीं साध्वी ने सीधे तौर पर चेतावनी दी कि, तुम लोग हज पर दिल्ली-मुंबई होकर ही जाओगे ना, देखना उस दिन ये शिवभक्त, गोभक्त और राष्ट्रभक्त कैसा बदला लेंगे.

यहाँ जानिए कौन हैं देवा ठाकुर

देवा ठाकुर करनाल में एक शादी समारोह में फायरिंग को लेकर चर्चा में आई थी। इस फायरिंग में छर्रे लगने से दूल्हे की मौसी की मौत हो गई थी, जबकि दस वर्षीय बच्ची सहित चार लोग घायल हो गए थे। फायरिंग के बाद वे फरार हो गई थीं, पर बाद में सरेंडर कर दिया था। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, वे जेल में भी रहीं। कुछ समय पहले ही रिहा हुई हैं।

जब से देवा ठाकुर बाहर आईं हैं तब से कई बार सोशल मीडिया पर विवादित विडियो पोस्ट कर चुकी हैं. देवा के इन विडियो को जमकर शेयर किया जाता हैं. देवा जहाँ खुद को हिन्दू धर्मं की रक्षक बताती हैं वहीं उन्हें बदूक रखने और अच्छे कपडे पहनने का भी शौक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भी संदेश दिया है और कहा है कि आपको दस सिर काटने के लिए चुना था, न ही निंदा करने के लिए। साध्वी कह रही हैं कि अब निंदा छोड़िये और कार्रवाई कीजिये।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here