गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन नामचीन हस्तियों को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. इन नामों में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ डॉ. भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जा रहा है. गौरतलब है कि, भारत रत्न, देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, जो विशिष्टों को उनके असाधारण राष्ट्रीय सेवा के लिए दिया जाता है.

सम्मान की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से फोन पर बातचीत की. इसके बाद प्रणब दा ने ट्वीट में लिखा, ‘भारत के लोगों के प्रति विनम्रता और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मैं इस महान सम्मान को स्वीकार करता हूं. देशवासियों ने मुझे शुभकामनाएं दीं. मैंने हमेशा कहा है और मैं दोहराता हूं कि मैंने अपने महान देश के लोगों को जितना दिया है, उससे अधिक मुझे मिला है.’

वहीँ पश्चिम बंगाल में विभिन्न नेताओं ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की घोषणा पर उन्हें बधाई दी।

पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख एवं सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये बेहद गर्व की बात है कि हमारे प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। वह देश में सबसे अधिक प्रतिष्ठित नेताओं में से एक हैं।’’

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और माकपा ने भी मुखर्जी को बधाई दी।

तृणमूल महासिचव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘भारतीय राजनीति में उनका महती योगदान रहा है। वह न सिर्फ भारत के लाल हैं बल्कि एक महान व्यक्ति भी हैं।’’

Adv from Sponsors