north-korean-traffic

उत्तर कोरिया एक ऐसा देश है जहां की सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए सिर्फ खूबसूरत सौंदर्य से परिपूर्ण युवतियां का चयन किया जाता है. जी हां, उत्तर कोरिया के सडकों पर ट्रैफिक लेडीस ही देखने को मिलती है. लेकिन इन ट्रैफिक लेडीस कि यह नौकरी अल्पावधि के लिए ही होती है और इसमें कई बंधन भी होते हैं.

बता दें कि इन ट्रैफिक लेडीस की पहचान उनकी नीली स्क्रीन और फिटनेस मानी जाती है. साथ ही उन्हें एक बेहतर आकर्षक टोपी भी दी जाती है. उत्तर कोरिया की जनता इन ट्रैफिक लेडीस का काफी आदर सम्मान करती है और उन्हें सम्मान के नजरों से ही देखती है वहां की ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए चयन होना काफी चुनौतीपूर्ण होता है.

ये भी पढ़ें: यहां पर टॉयलेट से लेकर किचन सब है गोल्ड का, आप भी कह उठेंगे सोना कितना सोना है 

सही सुना अपने ट्रैफिक लेडिस का चयन काफी चुनैतीपूर्ण होता है क्योंकि लड़कियों की अंकित सुंदरता को देख कर ही चुनाव किया जाता है. उत्तर कोरिया लेडीस ट्रैफिक की सहायता से अपने देश की खूबसूरती का प्रदर्शन करती है. हालांकि इन ट्रैफिक लेडीस कि यह नौकरी अल्पावधि के लिए ही होती है और इसमें कई बंधन भी होते हैं यदि लड़की शादी के बंधन में बंधने चाहती है तो उसे यह नौकरी छोड़ना पड़ती है ताकि उसके स्थान पर किसी दूसरी लड़की का चयन किया जा सके.

ट्रैफिक लेडीस में वह अपनी सेवा महज कुछ वर्षों तक ही दे सकती है इन महिलाओं को ट्रैफिक नियंत्रण करने की पूर्ण रूप से ट्रेनिंग दी जाती है ताकि अपने कार्यकाल में उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है जिससे वहां की महिलाएं समझदारी और अपनी होशियारी से करती है ट्रैफिक का नियम है कि यदि महिला शादी कर लेती है तो उसे वह नौकरी से रिटायरमेंट लेना पड़ता है क्योंकि शादी के बाद महिलाएं ट्रैफिक लेडीस का भता नहीं उठा सकती.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here