iman-sushma-swaraaj-fat-womanआज की भागती दौड़ती जिंदगी में लोगों का वजन बढ़ जाना तो आम बात हो गयी है ऐसे में 4-5 किलो ग्राम वजन बढ़ जाये तो किसी को कोई फर्क नही पड़ता लेकिन उस औरत पर क्या बीतती होगी जो अपने बढे हुए वजन के कारण २५ सालों से बिस्तर पर ही लेती हुई है. ये कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है.

मिस्र में रहने वाली इमान अहमद अब्दुलाती दुनिया की सबसे वजनी महिलाओं में शुमार है. इमान ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपना इलाज कराने के लिए मदद भी मांगी है। अब्दुलाती भारत में आकर इलाज कराना चाहती है। अब्दुलाती 36 साल की हैं और उनका वजन 500 किलो है और वो पिछले 25 सालों से बिस्तर से नहीं उठ पाईं हैं।

अब्दुलाती ने भारत में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीजा की मांग की थी लेकिन उन्हें वीजा नही मिल पाया इसके बाद मुंबई में उनके डॉक्टर मुफ्फी लकड़ावाला ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है।

सुषमा स्वराज ने भी अब्दुलाती को भरोसा दिलाया है की उनका इलाज करवाया जायेगा. अब्दुलाती को एलिफेंटाइसिस नाम की बीमारी है जिसमें कम उम्र से ही मरीज का वजन बड़ी ही तेज़ी के साथ बढने लग जाता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here