कौशाम्बी। कांग्रेस सदैव ही देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति आस्था रखती रहिए और उसके प्रति समर्पित रहिए आज देश में लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे में कांग्रेस के सिपाही आजादी मैं अपने क्रांतिकारी भावना को साथ में लेकर किसान महिला मजदूर और मजलूम ओके आवाज बंद कर मैदान में उतरने का काम करेंगे। उक्त बातें पार्टी के प्रदेश महासचिव हुआ जिला प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने जनपद के प्रथम आगमन के अवसर पर आयोजित पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए कही इसके पूर्व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जिले में पहली बार पहुंचने पर माला फूल से लादकर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया जबकि बताओ विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव राम किशुन पटेल मौजूद रहे।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने आज वह समय आ गया है जब पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को गांव गांव पहुंचकर पार्टी के नेताओं के द्वारा किए जा रहे। संघर्षों को व पार्टी के किए गए कार्यों को बताना होगा और उनको यह भी बताना होगा कि मौजूदा सरकार देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करने में लगी हुई है। प्राइवेटाइजेशन के जरिए यह देश की बनी बनाई संपत्तियों को उन्होंने में अपनों को बेच रहे कार्यक्रम को प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव रामकिशुन पटेल, पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल, जिलाध्यक्ष अरुण विद्यार्थी, वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी, शाहिद सिद्दीकी, रमेश अग्रहरी, हर्षवर्धन दुबे, अमित द्विवेदी आजाद, जितेन्द्र शर्मा, कौशलेश द्विवेदी, अंकुर शुक्ला, मिसबहुल ऐन, पुष्करनाथ, अजय पाण्डेय, इजहार अब्बास, मथुरा दुबे, सचिन शुक्ला, मो गुलाम, बरसाती लाल पाण्डेय, अमृत लाल, भारत गौतम, कमलकांत शुक्ला, संजीव पाण्डेय, तमजीद, सरफराज आलम, नरेन्द्र परमार, राम प्रकाश, छितानीलाल, पवन दिवाकर, लालचंद्र हेला, विनोद चौधरी, धर्मेंद्र, फैसल अली, भागीरथी पटेल, शकील कुरैसी, सफीक अहमद, देशराज पटरिया, सुमन, मंजीत कैथवास, सुभाष रंजन, अरविन्द सिंह, अमन पाण्डेय, असगर मदनी, हेमन्त रावत सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Adv from Sponsors