asaram live from jail on facebook

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा औनाए जाने के 2 दिन बाद ही आसाराम का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में आसाराम ने अपने समर्थकों के लिए फेसबुक पर एक संदेश शेयर किया जिसमें उसने कहा कि मेरे साथ साजिश रची गई है, मैं जल्द ही बाहर आऊंगा।

आश्रम के सोशल मीडिया अकाउंट पर तकरीबन एक घंटे तक आसाराम की फोटो के साथ ऑडियो मैसेज लाइव चलाया गया। हालांकि कुछ देर बाद इसे हटा दिया गया। इस संबंध में एक पोस्ट भी दिखाई दिया जिसमें आसाराम के लाइव प्रवचन का प्रचार था।

हालांकि जोधपुर केंद्रीय कारागार के डीआईजी विक्रम सिंह के अनुसार, आसाराम की शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान 15 मिनट की यह ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड की गई होगी। इससे दो दिन पहले जोधपुर की एक अदालत ने पांच साल पहले उसके आश्रम में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने का दोषी ठहराया और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई।

जेल अधिकारियों की अनुमति से फोन किया गया था। सिंह ने कहा, ‘‘कैदियों को एक महीने में 80 मिनट के लिए उनके द्वारा दिए गए दो नंबरों पर फोन करने की अनुमति दी जाती है। उसने शुक्रवार को शाम साढ़े छह बजे साबरमती आश्रम के एक ‘साधक’ से बात की। हो सकता है कि तब यह बातचीत रिकॉर्ड की गई हो और वायरल हो गई हो।’’

Read Also: आसाराम की बेटी ने पिता से झाड़ा पल्ला, बोली उनके बारे में सवाल ना पूछना

asaram live from jail on facebookआसाराम ने कहा है कि कुछ लोगों ने आश्रम को बदनाम करने का अभियन चला रखा है और वे इस पर कब्जा करना चाहते हैं। ऐसे उकसाने वाली बातों या आश्रम के लेटर हेड पर जो कुछ भी लिखा जा रहा है उससे बहक ना जाए। सह आरोपी शिल्पी और शरत का जिक्र करते हुए आसाराम ने कहा कि वह जेल से सबसे पहले उनकी रिहाई का बंदोबस्त करेगा क्योंकि यह ‘माता-पिता का कर्तव्य है कि वे पहले अपने बच्चों के बारे में सोचें।’’

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here