मुख्य बातें…

1 शाहिद अफरीदी के बाद राजनाथ का बड़ा बयान.

2 खुद के सूबे तो संभल नहीं रहे, कश्मीर क्या संभालेंगे.

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान के सन्दर्भ में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बात तो ठीक कही है उन्होंने, पाकिस्तान से खुद के चार सूबे तो संभाले नहीं जा रहे हैं. कश्मीर क्या संभालगें.

गौरतलबै है कि गत बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बिट्रेन की संसद में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि पाकिस्तान को कश्मीर की कोई दरकार नहीं है, उससे खुद के 4 सूबे तो संभल नहीं रहे हैं. कश्मीर क्या संभालेंगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मैं तो कहता हूं कि कश्मीर को एक अलग मुल्क में तब्दील कर देना चहिए, क्योंकि वहां आए-दिन खुनी खेल जारी रहता है. कश्मीर को अजाद कर देना चहिए. कम से कम इंसानियत बची रहेगी.

अफरीदी के इस बयान को लेकर बीते बुधवार को टीवी चैनल पर तीखी आलोचना जारी रही. सभी लोगों ने बेबाक तौर पर अपनी राय रखी. इतना ही नहीं अफरीदी के इस बायन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने अपनी सक्रियता का परिचय दिया.

बता दें कि पूर्व क्रिकेट कपिल शर्मा ने कहा कि पता नहीं हम लोग आखिरकार क्यों, ऐसे लोगों को और इनकी बातों को इतनी तरजीह देते हैं. इतना ही नहीं विराट कोहली ने भी अफरीदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से आप अपने देश से प्यार करते हुए, उसी प्रकार मैं भी अपने वतन से प्यार करता हूं.

मालूम हो कि सोशल मीडिया पर अफरिदी के ये बयान वाला वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here