वैश्विक स्तर पर शांति की बात करने वाला पाकिस्तान, भारत के साथ फिर किसी बड़े छल की तैयारी कर रहा है, एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के काउंटर अटैक पर भारत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाकर शान्ति की पहल की जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव कुछ कम भी हुआ लेकिन सीमा पर अब भी जबरदस्त तनाव बना हुआ है। पाकिस्तान अपनी सीमापर बड़ी मात्रा में गोला बाउद इक्क्ठ्ठा कर रहा है यानी कुलमिलाकर एक तरफ दुनिया के सामने शांति और अमन की बात कर रहा है वहीं दूसरी तरफ युद्ध की तैयारी कर रहा है।

ये भी पढ़े ताइवान ने खोली पाकिस्तान की पोल, AMRAAM मिसाइल पर पाक के दावे को बताया झूठ

नौशेरा सेक्टर, राजौरी व पुंछ के इलाके में पाकिस्तान की ओर भारी हथियार व गोला बारुद के जमावड़े की खबर भारतीय एजेंसियों को है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक आर्टिलरी का प्रयोग कर रही पाक सेना को करीब एक लाख आर्टिलरी शेल उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि शनिवार रात से सीमा पर गोलीबारी में कमी आई है। लेकिन एजेंसियों का मानना है कि जिस तरह के हथियार व गोलाबारूद पाक सेना ने अलग अलग सेक्टर में एकत्र किए हैं उससे उनकी मंशा संदिग्ध बनी हुई है।

पाकिस्तान अपना रह है दोमुंही नीति
वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई एअर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान दोमुंही नीति पर काम कर रहा है। ऊपरी तौर पर भारत से बातचीत की पेशकश और शांति की बात हो रही है। लेकिन सीमा पर जबरदस्त जमावड़ा बढ़ाया गया है। पाक सेना की ओर से लगातार आर्टिलरी का प्रयोग किया जा रहा है। जम्मू व पंजाब के इलाकों से घुसपैठ की कोशिश भी हो रही है।

ये भी पढ़े अब पाकिस्तानी नेवी का दावा उनकी सीमा में दाखिल हुई भारतीय नौसेना, नौसेना प्रमुख ने दिए कार्रवाई के संकेत

स्ट्राइक के बाद 50 से ज्यादा बार सीज फायर कर चुका है पाकिस्तान

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना की एअर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से 50 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है। सीमा पर नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया है। हालांकि भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पाकिस्तान को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। लेकिन सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों में दहशत बरकरार है। पाकिस्तान की ये दोमुंही नीति भारत के लिए परेशानी का सबब बन गया है, अपने आप को शांति दूत बताने वाले इमरान को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इमरान की दोमुंही नीति खुद पाकिस्तान के लिए खतरनाक हो सकती है।

ये भी पढ़े समंदर के रास्ते भी हमला करने के फ़िराक में जैश, अपने आतंकियों को समुद्री जिहाद की लिए कर रहा तैयार

Adv from Sponsors