tejpratap yadav ram mandir construction ayodhya

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अक्सर चर्चा में बने रहते हैं, कभी वो नेताओं को खुलेआम धमकी दे देते हैं तो कभी कृष्ण भक्ति से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं, बता दें कि इस बार तेज प्रताप ने देश के सबसे बड़े मुद्दे पर बोलकर राजनीति के गलियारों में हडकंप मचा दिया है. दरअसल इस बार तेजप्रताप यादव ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात कहकर बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है.

बिहार के नालंदा जिले में एक कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि राजद यदि बिहार में सत्ता आती है, तो वे राम मंदिर बनायेंगे.हमने बिहारशरीफ दंगल कार्यक्रम में ये कहा कि भाजपा वाले राम मंदिर बनाने की बात करते हैं पर तारीख नहीं बतायेंगे। हमलोग मंदिर ऐसा बनायेंगे जहां हिन्दू,मुस्लिम, सिख,ईसाई सब लोग जाकर पूजा करेगें, मानवता का मंदिर बनायेंगे तब भाजपा का मंदिर मुद्दा खत्म हो जाएगा.

Read Also: जब देश एक है तो झंडे अलग-अलग क्यों चाहिए

तेजप्रताप यादव जिले के मघड़ा गांव स्थित मां शीतलाष्टमी मेले में राजद नेता अरुणेश यादव द्वारा आयोजित दंगल में भाग लेने पहुंचे थे. मौके पर मीडियाकर्मियों से तेज प्रताप यादव ने कहा कि मां शीतलाष्टमी मेले का अपना एक महत्व है. इसके पहले भी मैं यहां आ चुका हूं. वहीं, त्रिपुरा में बीजेपी सरकार बनने के सवालों पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि त्रिपुरा में क्या हुआ और वहां किसकी सरकार बनी, इससे मुझे कोई लेना देना नहीं. बिहार के बारे में अगर मुझसे पूछा जाए तो मैं कुछ बताऊंगा भी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here