देश की पहली मिस ट्रांसजेंडर वीणा सेंद्रे ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. वीणा सेंद्रे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुईं.कांग्रेस की सदस्यता लेने के तुरंत बाद वीणा सेंद्रे एक अतंरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बैंकाक रवाना हो गयी. 25 फरवरी से शुरू होने वाले इस प्रतियोगिता में वीणा सेंद्रे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगीं.इस प्रतियोगिता का फाइनल 8 मार्च को होगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीणा सेंद्रे को जीत की शुभकामना दी हैं.


कांग्रेस ने एक ट्वीट में वीणा सेंद्रे के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी है. अपने इस ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा कि जब हम कहते हैं कि हम सब एक साथ हैं तो हम इसे करके दिखाते हैं.हम वीना सेंड्रे का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हैं.वहीं इस मौके पर वीणा सेंद्रे का कहना था कि वे राजनीति में आकर ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं.


वही वीणा सेंद्रे ने कहा कि उन्हें ट्रांसजेंडरों के अधिकारों के अलावा साथ महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी काम करना चाहती है.साल 2018 में मिस ट्रांसक्वीन खिताब जितने वाली वीणा सेंद्रे एक एनजीओ के लिए काम करती हैं. उन्होंने ट्रांसजेंडरस की लैंगिक समानता और उनके अधिकारों के लिए काफी काम किया है.

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी ट्रांसजेंडर को कांग्रेस में शामिल किया गया हो. इसके पहले भी कांग्रेस ने जानी-मानी ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट अप्सरा रेड्डी को पार्टी में शामिल कर चुकी है. अप्सरा रेड्डी को कांग्रेस की महिला विंग का राष्ट्रीय महासचिव बनाया था. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के एक गांव से आने वाली वीना सेंद्रे देश- विदेश की कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं. जिसमे लखनऊ और बेंगलुरू में हुआ फैशन वीक भी शामिल है.

Adv from Sponsors