महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में दसवीं की परीक्षा में फेल होने के डर से दो छात्राओं ने आत्महत्या कर ली है. घटना बुलढाना जिले के खामगांव की है. जहां एक ही स्कूल में पढ़ने वाली तीन लड़कियों ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. जिनमे से दो की मौत हो गई हैं. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल नयना सदाशिव शिंदे, निकिता अनिल रोहणकार और रुपाली किशोर उनवणे दसवीं कक्षा की छात्रा थी. जो नेशनल स्कूल में एक साथ पढ़ती थीं. इन दिनों इनके प्रैक्टिकल एग्जाम चल रहे थे. जिसमें ये तीनों अच्छा नहीं कर  पाई थी. बोर्ड एग्जाम होने से इन्हें लगने लगा की ये तीनों परीक्षा में फेल हो जायेंगी. जिससे तीनों सहेलियां काफी डर गईं. फिर एग्जाम में फेल होने के डर से इन्होने आत्महत्या करने की ठान ली. सबसे पहले  निकिता ने चूहा मारने की दावा खाई और फिर उसके बाद नयना औरे रुपाली ने भी जहर खा लिया. चूहा मारने की दावा खाने के बाद तीनों ने पानी पूरी भी खाई और अपने घर चली गईं. घर पहुंचने के बाद बेचैनी और उलटी  के चलते घर वालों ने इन्हें तुरत अस्पताल पहुँचाया. तब जाकर इन तीनों के जहर खाने की बात सामने आई.

MSBSHSE SSC 2019 Time Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

लेकिन नयना और निकिता को बचाया नहीं जा सका. वहीं रुपाली की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू कर दी. पुलिस ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में  दोनों छात्राओं द्वारा चूहे मारने की दवा खाने की पुष्टि की है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में दसवीं कक्षा की लिखित परीक्षा 1 मार्च 2019 से शुरू होगी. पहला पेपर क्षेत्रीय भाषा और दूसरी या तीसरी भाषा के रूप में किसी विदेशी भाषा का होगा. जबकिअंतिम पेपर सोशल साइंस का रखा गया है जो
22 मार्च 2019 को खत्म होगा.

MSBSHSE Time Table 2019 HSC देखने के लिए यहां क्लिक करें

Adv from Sponsors