ब्रेकिंग न्यूज़

मप्र-लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में का 6 कांग्रेसी नेताओं पर एफ आई आर आगर मालवा आगर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव, कांग्रेस नेता दुर्गा प्रसाद पालीवाल प्रदेश कांग्रेस सचिव गुड्डू लाला, भेरू सिंह बापू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकरण गुर्जर पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है जानकारी के अनुसार ग्राम मल्लूपुरा के चौकीदार की रिपोर्ट पर दर्ज हुए इस प्रकरण में लिखा है कि इन नेताओं ने गांव में भीड़ इकट्ठी कर कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन किया था

बड़ी ख़बर

खजुराहों में कंटेन्मेंट एरिया में प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने, एरिया के बेरिकेड्स के पास लगे टेंट के पाइप पर लटककर युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत, मृतक युवक राजेश पाल का बीती शाम हुआ था घर में विवाद, युवक को पुलिस ने थाने ले जाकर हिदायत के बाद छोड़ा था, वापस लौटने पर देर शाम लगा ली टेंट में फाँसी,

कंटेन्मेंट एरिया में ड्यूटी पर  तैनात कर्मी थे मौके से नदारद,लापरवाही से हुई बड़ी घटना, खजुराहो के बार्ड नम्बर 8 की घटना, पुलिस जांच में जुटी|

ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली.. शिवराज कोरोना पॉजिटिव होने के कारण चिरायु अस्पताल में भर्ती है..

कभी-कभी बुरा भी अच्छे के लिये होता है।

प्रदेश के इंदौर में दो दिन पहले नगर निगम की मुहिम के दौरान निगमकर्मियों ने अंडे बेचने वाले एक बच्चे का ठेला पलटा दिया था। बच्चे का नाम पारस रायकवार है। लेकिन इस ठेला पलटने की घटना के बाद पारस और उसके परिवार की किस्मत ही पलट गई, यह घटना सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई कि देशभर से पारस की मदद के लिए हाथ उठने लगे, इतना ही नहीं, पारस के परिवार के पास कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दफ्तर से फोन आया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह परिवार की मदद को आगे आए और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीड़ित परिवार के खाते में पांच लाख रुपये जमा कराने का ऐलान किया है।

ब्रेकिंग न्यूज

मक्सी रोजवास टोल के पास एक्सीडेंट की व टोल टैक्स कर्मचारी द्वारा ड्राइवर के साथ मारपीट की सूचना

 

Adv from Sponsors