नई दिल्ली : CNG इस्तेमाल करने वाले दिल्ली-NCR के लोगों को अब अपनी जेब और भी ढीली करने पड़ेगी, क्योंकि दिल्ली में सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) की कीमतें 1.11 रुपए किलो और पाइपलाइन नेचुरल गैस की कीमत 33 पैसे प्रति यूनिट में इजाफा हुआ है.

आपको बता दें कि इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG की बढ़ती कीमत की वजह GST को बताया है. मंगलवार रात 12 बजे से दिल्ली, नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा में CNG का नया रेट्स लागू हो गए है. आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम 1.27 रुपए प्रति किलो बढ़े है.

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में सीएनजी की नई उपभोक्ता कीमत 38.76 रुपए किलो तथा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 44.42 रुपए किलो होगी.  गौरतलब है कि कुछ सलेक्टेड सीएनजी पंपों पर देर रात 12.30 से सुबह 5.30 तक सीएनजी भरवाने पर 1.50 रुपए प्रति किलो की छूट दी जाएगी.

वही दिल्ली में पीएनजी की कीमत 24.86 रुपए प्रति घन मीटर से बढ़ाकर 25.19 रुपए प्रति एससीएम कर दिए गए है. उत्तर प्रदेश में अलग कर ढांचे के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में घरेलू पीएनजी की कीमत 26.73 रुपए प्रति एससीएम होगी. पहले यह कीमत 26.37 प्रति एससीएम थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here