aaaaकुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर संथाल परगना में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. झामुमो की ओर से जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं कमान संभाल रहे हैं, वहीं झाविमो प्रमुख बाबू लाल मरांडी भी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं. संथाल का ताबड़तोड़ दौरा करने के बाद हेमंत सोरेन पूरी तरह से आश्‍वस्त हो चुके हैं. अब भाजपा ने भी अपनी पूरी ताकत संथाल में झोंक दी है. झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद निशिकांत दूबे संथाल में अपनी गोटियां सजा रहे हैं. दूसरी ओर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत एवं सरयू राय सरीखे नेता भी संथाल में घूम-घूमकर जनता और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल रहे हैं. भाजपा अपना सांगठनिक ढांचा दुरुस्त करने में जुटी हुई है. बूथ स्तर पर दमदार उपस्थिति के लिए जगह-जगह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं.
प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को उम्मीद है कि संथाल में इस बार झामुमो को हराया जा सकता है. भाजपा को यहां की सभी 18 सीटों पर जीत हासिल करने की उम्मीद है, लेकिन उसकी इस उम्मीद पर झाविमो पानी फेर सकता है. यदि झाविमो यूपीए खेमे में गया, तो यूपीए संथाल परगना में मजबूत हो जाएगा. संथाल परगना में इस समय 13 विधायक झामुमो, कांग्रेस एवं राजद के हैं, जबकि दो विधायक झाविमो के. संथाल परगना में झाविमो प्रमुख ने भी कड़ी मेहनत की है. संथाल की कई सीटों पर पार्टी की अच्छी पकड़ है. ऐसे में यदि झामुमो एवं झाविमो जैसे झारखंड नामधारी दल एक साथ मैदान में आए, तो संथाल परगना में चुनावी पासा पलट सकता है, लेकिन अभी तक महा-गठबंधन को लेकर संशय बरकरार है.
यूपीए खेमे के किसी नेता ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं. झाविमो प्रमुख भी अपनी शर्तों पर ही महा-गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन झामुमो एवं झाविमो एक साथ आएंगे, इसमें संदेह है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में गठबंधन का ऐलान समय आने पर किया जाएगा. बकौल हेमंत, उनकी कई राजनीतिक दलों से बातचीत हो रही है. राज्य में राजनीतिक उतार-चढ़ाव के चलते विकास कार्य बाधित हैं. हेमंत ने कहा कि उनकी सरकार का एक वर्ष पिछले 13 वर्षों पर भारी है. सरकार ने शहीदों के आश्रितों को खोजकर उन्हें नौकरी दी. अगर दोबारा झामुमो की सरकार बनती है, तो राज्य के आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा. हेमंत पिछले दिनों बोकारो दौरे पर थे, जहां उन्होंने सेक्टर पांच में आयोजित विकास मेला में 64 योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि विभिन्न कंपनियों की लौह अयस्क खदान की लीज के नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here