embers-from-illegal-hookah-cause-of-kamala-mills-fire

अभी हाल ही में मुंबई के कमला मिल्स कम्पाउंड इलाके में एक पब में भीषण आग लग गयी थी जिसमें झुलसकर 14 लोगों की मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए थे साथ ही बीएमसी ने इलाके में बनी कई सारी अवैध बिल्डिंग्स पर कार्रवाई करते हुए उनपर बुलडोज़र चलाए गये थे.

आग लगने की इस घटना के बाद से हर जगह हड़कंप मचा हुआ हुआ है और एक बार फिर से इस घटना को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल महानगर पालिका आयुक्त ने बड़ा खुलासा किया है कि आग लगने की घटना के बाद उन पर कार्रवाई न करने का दवाब डाला गया था. आयुक्त से सदन में पूछा गया कि दवाब किसने डाला तो उन्होंने कांग्रेस के नेता राजा रवि की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये बेहतर बता सकते हैं. मुंबई में ऐसे 17 रेस्टोरेंट हैं जिनमें अवैध निर्माण हैं. उन पर कार्रवाई न करने का दवाब डालने की बात आयुक्त ने कही.

Read Also: कार सीखने के शौक ने ले ली स्कूल बस का इंतज़ार कर रही छात्रा की जान

कमला मिल्स कंपाउंड हादसे की जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि मोजो बिस्त्रो में उपलब्ध कराये गये अवैध हुक्का से निकली चिंगारी आग का संभावित कारण बनी. 29 दिसम्बर को इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी. मुम्बई दमकल की एक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार कमला मिल्स परिसर स्थित मोजो रेस्टोरेंट से यह आग शुरू हुई और पास के 1 एबव पब की छत तक फैल गई. पुलिस ने इससे पहले कहा था कि ज्यादातर लोग पब के शौचालय में फंस गये थे और दम घुटने के कारण मर गये थे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here