aap, mla, involved, mid-day meal, supply, delhi, government schoolनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : देश की राजधानी दिल्ली में मिड डे मील खाने से सरकारी स्कूल में नौ छात्र बीमार पड़ गए थे। इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं.

विधायक अजय दत्त पर आरोप लगाने की बड़ी वजह यह है की जिस सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाकर बच्चे बीमार पड़े हैं वहां पर मिड डे मील की सप्लाई का ठेका विधायक अजय दत्त के रिश्तेदार को दिया गया था. ऐसा कहा जा रहा है की जो खाना खाकर छात्र बीमार हुए हैं उसमें मारा हुआ चूहा पाया गया था.

पुलिस ने बताया है कि जो एनजीओ सरकारी स्कूल में खाना सप्लाई कर रही है उसके डायरेक्टर कुंवर पाल सिंह हैं जो कि विधायक अजय दत्त के ससुर हैं। इस मामले के बाद विधायक और उनके रिश्तेदारों को लेकर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. इस घटना में आप विधायक का नाम आने से आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल मुश्किल में पड़ सकते हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here