beur jail, patna, mohammad shahabuddin, tihar jailनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : सीवान हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी और पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को आज तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा । शहाबुद्दीन को पटना की बेउर जेल से आज तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जायेगा. पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन और तीन बेटों की जान गंवा चुके चंद्रेश्वर प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसमें मांग की गयी थी कि शहाबुद्दीन को बिहार से तिहाड़ जेल ट्रांसफर किया जाए.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार देर रात शहाबुद्दीन को सुरक्षा के बीच सीवान जेल से पटना के बेउर जेल ले जाया गया। आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ एसएसपी रैंक का एक अफसर और एसटीएफ का विशेष दस्ता है तैनात है. आज शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल लाया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक़ शहाबुद्दीन को एक अलग वार्ड में रखा जायेगा। जेल में शहाबुद्दीन की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम किये गये हैं. साथ ही 24 घंटे उनपर नज़र भी रखी जा रही है.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here