viber-apps
इसके जरिये मुफ्त कॉल के साथ टेक्स्ट भेज सकते हैं. इसमें अलग से यूजरनेम बनाने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि आपका मोबाइल नंबर ही आपके आईडी का काम करता है. इंस्टॉल करने के बाद कॉन्टैक्ट लिस्ट को सिंक करके स्वत: ही यह बता देता है कि और कौन-कौन से लोग वाइबर का इस्तेमाल कर रहे हैं. वाइबर का फायदा एंड्रॉयड, आईओएस आधारित फोन, नोकिया, ब्लैकबेरी फोन, विंडोज फोन और मैक या विंडोज आधारित कंप्यूटर व लैपटॉप पर किया जा सकता है.
फ्रिंग –
इससे फ्री कॉल कर सकते हैं. इसमें भी ग्रुप कॉल की सुविधा होती है, जिसमें एक साथ चार लोगों को शामिल किया जा सकता है. स्काइप की तरह की फ्रिंग में लैंडलाइन या मोबाइल नंबरों पर भी कॉल करने की सुविधा है, लेकिन इसके लिए शुल्क देना पड़ता है. इस ऐप्लिकेशन का फायदा एंड्रॉयड, आईओएस आधारित फोन या नोकिया के स्मार्टफोन पर लिया जा सकता है.
इंस्टाग्राम –
इंस्टाग्राम फेसबुक के तहत काम करने वाला पिक्चर एप्लीकेशन है. इस ऐप्लिकेशन का प्रयोग दुनिया भर में किया जाता है.
डाउनलोड कैसे करें –
हर स्मार्टफोन में उसके ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े ऐप्लिकेशन स्टोर का लिंक होता है. इसे आप वाई-फाई, जीपीआरएस या एज से कनेक्ट कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन भले ही फ्री हैं, लेकिन इसमें डाउनलोड करने पर डेटा यूसेज का खर्च आपको चुकाना पड़ सकता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here