kasganj-riots-in-kasganj

कासगंज में हुई हिंसा में मारे गये युवक चंदन गुप्ता के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार ने आर्थिक सहायता प्रदान की है। बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों में हिंसा हो गयी थी जिसमें गोली लगने की वजह से चंदन की मौत हो गयी थी. चंदन की मौत के बाद से ही कासगंज में हिंसा का दौर जारी है.

चंदन की मौत के बाद से उसके परिजन शहीद घोषित किए जाने की मांग कर रहे थे और योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे थे. जिसके बाद अब सरकार की तरफ से चंदन के परिजनों को 20 लाख का मुआवज़ा दिया जा रहा है. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है.

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कासगंज में हुई घटना को दुखद बताते हुए इसकी निन्दा की। उन्होंने कहा कि जो लोग भी इसके लिए दोषी हैं, उनमें से एक भी व्यक्ति नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद हालात की समीक्षा की है। अपराधी चाहे जितना बड़ा या प्रभावशाली हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: कासगंज में मारे गये युवक के परिजनों का CM योगी के खिलाफ प्रदर्शन

कासगंज शहर में धारा 144 सीआरपीसी लागू है। कासगंज में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में चंदन गुप्ता की मौत हो गई थी। हिंसक झड़प की आग पूरे शहर में फैल गई। जिसके बाद बीते चार दिन से कासगंज में तनाव बना।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here