वरिष्ठ राजनयिक विजय केशव गोखले को नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. उन्होंने 29 जनवरी से पदभार ग्रहण कर लिया है. विजय केशव गोखले भारतीय विदेश सेवा के 1981 बैच के अधिकारी हैं. इससे पहले वे इकोनॉमिक रिलेशन विभाग में सचिव पद पर तैनात थे. नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सेलेक्शन कमिटी ने इसी साल गोखले के नाम पर सहमति जताई थी. पिछले साल उन्हें एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था.

गोखले की नियुक्ति एस जयशंकर की जगह पर की गई है. वे दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे. बताया जा रहा है कि डोकलाम विवाद सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के कारण गोखले को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. इतना ही नहीं, वे करीब डेढ साल तक चीन में भारत के एंबेसडर भी रह चुके हैं.

इसके साथ ही गोखले विदेश मंत्रालय में चीन और पूर्व एशिया मामलों के निदेशक और उसके बाद पूर्व एशिया मामलों के संयुक्त सचिव भी रहे हैं. उनके चीन में राजदूत रहने के कारण और चीन से संबंधित मामलों के विशेषज्ञ होने के कारण ही डोकलाम विवाद सुलझाने के लिए उनकी मदद ली गई थी. वे तीन साल तक जर्मनी में भी भारत के एंबेसडर रह चुके हैं. उन्होंने हांगकांग, हनोई और न्यूयॉर्क में भी भारतीय मिशन का नेतृत्व किया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here