वीडियोकॉन ने एक साथ दो हैंडसेट बाज़ार में लांच किए हैं- ए27 और ए30, दोनों हैंडसेट में एंड्रॉयड प्लेफार्म दिया गया है. कंपनी ने इन्हें बजट रेंज में ही लांच किया है, जिनमें ए20 की क़ीमत 4,999 रुपये और ए30 7,299 रुपये में उपलब्ध है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है वीडियोकॉन ने अपने नए फोन में ऐसा क्या नया फीचर दिया है, जो कि दूसरों से इसे अलग बनाते हैं. वीडियोकॉन ए27 में 4.0 इंच की डब्ल्यूवीजिए कैपेसिटिव टच स्क्रीन दी गई है और साथ में 1,500 एमएएच की बैटरी इनबिल्ड. ए27 में 3 मेगापिक्सल कैमरा और वीजिए फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के  साथ बाज़ार में उपलब्ध हैं. पहला व्हाइट और दूसरा ब्लैक. इसमें 4.0 इंच की कैपेसिटिव टच स्क्रीन, 480गुणा800 रेज्यूलूशन सपोर्ट, 1 गीगाहर्ट प्रोसेसरस, 512 एमबी रैम, २जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी, 3 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 3 जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, ड्युल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 4.0 आईस्क्रीम सैंडविच ओएस, 1500 एमएएच बैटरी है.
 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here