अाजसू प्रमुख सुदेश महतो ने रांची के प्रभात तारा मैदान से झारखंड में सक्रिय सभी दलों के नेताओं को अपनी शक्ति का एहसास करा दिया. इस अवसर पर पूरे प्रदेश से आए आजसू के 50 हज़ार से अधिक स्वयंसेवकों ने राज्य के विकास के लिए शपथ भी ली. सुदेश महतो ने इस शपथ ग्रहण के बहाने राज्य की बड़ी पार्टियों को कड़ी टक्कर देने की चुनौती दे दी है. पार्टी के कार्यकर्ता-समर्थक भारी बारिश होने के बावजूद मैदान में डटे रहे. रैली को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि गांव के विकास के बगैर राज्य और राष्ट्र का विकास संभव नहीं है. आजसू ने 50 हज़ार स्वयंसेवक तैयार किए हैं, जो प्रदेश के विकास के लिए समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक गांव-गांव जाकर पार्टी का विजन ग्रामीणों तक पहुंचाएं और ऐसे काम करें, जिनसे गांव के विकास के साथ-साथ राज्य का नाम विश्‍व स्तर पर लिया जाए. महतो ने कहा कि सही नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री नहीं होता, बल्कि वह होता है, जो जनता के समक्ष सही बातें पहुंचा सके. महतो ने कहा कि सभी दलों के नेता गठबंधन करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन आजसू गांव जाने की तैयारी में जुटी हुई है. हमारी पार्टी ऐसा काम करेगी, जिससे यहां की महिलाओं को अधिकार और युवाओं को रोज़गार मिल सके. महतो ने कहा कि जिस सपने को लेकर राज्य के तमाम महान अगुवाओं ने बलिदान दिया, उसे साकार करने के लिए आजसू वचनबद्ध है. पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि सिल्ली और रामगढ़ की तर्ज पर पूरे झारखंड का विकास किया जाएगा. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि राज्य के विकास के लिए किसने क्या किया, इस पर चर्चा न करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रखंड, पंचायत एवं ज़िला स्तर पर काम करना होगा. विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि स्वयंसेवकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का काम किया जाएगा. विधायक उमाकांत रजक ने कहा कि आजसू के 50 हज़ार स्वयंसेवक राज्य की उन्नति और समृद्धि के लिए काम करेंगे. विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि सुदेश महतो के नेतृत्व में ही राज्य का कल्याण हो सकता है. विधायक एवं पूर्व मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि पार्टी के स्वयंसेवकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जो अभियान शुरू किया जा रहा है, उसका लाभ आने वाले समय में राज्य की जनता को मिलेगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here