iBall_Andi_Projector-Launch
मोबाइल कंपनियों में इन दिनों इनोवेटिव फीचर्स को शामिल करने की हो़ड है. इसी तर्ज पर आईबॉल ने प्रोजेक्टर स्मार्टफोन लॉन्च किया है. आईबॉल ने भारतीय बाजार में एंडी ए4 के नाम से अपना पहला प्रोजेक्टर स्मार्टफोन पेश किया है. कंपनी की वेबसाइट पर इस फोन की कीमत 18,999 रुपये है, जबकि ऑनलाइन रिटेलर फ्लिपकार्ट एंडी ए4 की बुकिंग डिस्काउंट के साथ 17,999 रुपये में कर रहा है. आईबॉल एंडी ए4 एंड्रॉयड ओएस 4.1 जैली बीन पर काम करता है. इसके अलावा, पावर क्षमता के लिए 1 गीगाहर्ट्ज ड्युअल कोर कोरटैक्स ए9 प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज की क्षमता रखता है. फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़या जा सकता है. एंडी ए4 में 4 ईंच की डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन है, जो 488-800 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ काम करती है. फोन के प्रोजेक्टर की बात करें, तो फोन में 35 लुमैन्स प्रोजेक्टर दिया गया है, जो 480-640 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ पिक्चर को डिलीवर कर सकता है. इसके अलावा, कंपनी इस फोन के साथ ट्राईपॉड की भी सुविधा दे रही है, जो प्रेजेंटेशन के दौरान उपयोगी हो सकता है. इसके अलावा फोन में ड्युअल सिम सपोर्ट, ऐज, जीपीएस,
वाई-फाई, ब्लूटुथ और 3जी की सुविधा भी दी गई है. फोन की बैटरी 1500एमएएच की है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here