पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर सिंगापुर पहुंचे. उन्होंने सिंगापुर के प्रधानमंत्री समेत गणमान्य लोगों से भी मुलाकात की. सिंगापुर में आयोजित फिनटेक फेस्टिवल के अपने संबोधन में कहा कि भारत ने तकनीक के क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है.

अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे फिनटेक फेस्टिल में बोलने का मौका मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि मेंरा ये संबोधन भारत के युवा की श्रद्धाजंली है और भारत में मौजूद 1.3  बिलियन लोगों का जीवन में एक बड़ा परिवर्तन है.

उन्होंने भारत की संस्कृति से भी वहां के लोगों को परिचय करवाया, उन्होंने कहा कि ये वो महिना है, जिसमें अनेकों त्योहारों को मनाया जाता है. उन्होंने दीवाली के त्योहार का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि ये त्योहार सत्य की जीत , आशा की जीत , विश्वास की जीत को प्रर्दशित करता है. पीएम ने ये भी कहा कि दीवाली चली गई, मगर दिवाली की रोशनी अभी तक सिंगापुर में मौजूद है.

साथ ही उन्होंने कहा कि फिनटेक फेस्टिवल विश्वास की जीत है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि नवपरिवर्तन की आत्मा पर विश्वास करें, कल्पनाशिता की सामर्थ्य पर विश्वास करें, युवाओं के उर्जा पर विश्वास करें, परिवर्तन की उत्तेजना पर विश्वास करें, इस संसार को बेहतर स्थान बनाने की क्षमता पर विश्वास करें.

साथ ही पीएम मोदी ने कहा इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है कि ये सिर्फ तीन वर्ष की अल्प अवधि में फिनटेक फेस्टिवल विश्व का सबसे बड़ा फेस्टिवल बन गया. पीएम मोदी के ये कहते ही पूरे सभागार में तालियों की आवाज गूंजने लगी. मोदी ने कहा भारत और सिंगापुर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ताकि सिंगापुर और भारत के व्यपार को शिखर तक पहुंचाया जा सकें .

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here