मौजूदा सरकार द्वारा भारत की जगहों के नाम बदलने को लेकर अब सियासी गलियारों में नेताओं ने आखिरकार अपनी सक्रियता का परिचय दे ही दिया. बता दें भाजपा की सहयोगी  सुहलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सरकार पर अपने ट्वीट के जरिए हमला बोला.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नाम बदलने में सरकार जितना पैसा खर्च कर रही है. अगर उतना पैसा सरकार देश के कल्यानकारी योजनओं, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, गरीबों के कल्यान में खर्च करती तो आज देश का नक्शा कुछ और ही होता.

अंत में उन्होंने एक शायरी भी लिखी, दीवाली में अली बसे, राम बसे रमजान , ऐसा होना चहिए अपना हिन्दुस्तान.

इस कड़ी में जम्मू-कश्मिर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी एक ट्वीट कर मौजूदा सरकार के इस कृत्य पर वार किया. उन्हेंने अपने ट्वीट में लिखा, नाम परिवर्तन भारत की उस विचारधारा को ध्वस्त करने जैसा है जिसमें हम बढ़ रहे हैं. ये भारत की गंगा जमुना तहजीब पर हमला है. इसके साथ ही  इससे मुशलमानों को ये बताने का प्रयास किया जा रहा है कि आप यहां के नहीं है. लेकिन, निश्चित रहे. ये देश जितना आपका है. उतना ही हमारा भी है. हम कहीं नहीं जा रहे हैं.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से मौजूदा सरकार देश के महत्वपूर्ण स्थलों के नाम बदलने में लगी हुई है. मालूम हो कि बीते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलान किया था कि हम जल्द ही फैजाबाद को अयोध्या में बदल देंगे. इतना ही नहीं इससे पहले योगी ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज में बदल दिया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here