पटना: बिहार एनडीए ने शनिवार की सुबह अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। तकनीकी वजहों से खगड़िया लोकसभा सीट को छोड़ सभी 39 सीटों के प्रत्यािशयों के नाम की घोषणा भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने की।

संवाददाता सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद थे।

पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा के सामने होंगे भाजपा के रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। पटना साहिब सीट से भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला शत्रुघ्न सिन्हा से होगा। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पहले से ही कह रखा है कि सिचुएशन कोई भी हो लोकेशन पटना साहिब ही रहेगा। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा के सामने होंगे भाजपा के रविशंकर प्रसाद। आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से ये खबर पहले ही आ चुकी है कि 24 मार्च को बीजेपी के शत्रु कांग्रेस से शामिल होने का औपचारिक एलान कर सकते है यानी एलान से पहले ही ये स्पष्ट है कि बीजेपी के शत्रु पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद के सामने होंगे।

Adv from Sponsors