चंडीगढ़: करनाल के लोगों के लिए शनिवार की सुबह बड़ी खबर आई। पुलिस ने बताया की शहर में खौफ का दूसरा नाम बन चुके अपराधी जबरा को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। जबरा 5 लाख के ईनामी गैंगस्टर था, जिसका नाम पुलिस फ़ाइल में जब्बर सिंह उर्फ जबरा के तौर पर दर्ज था।

जबरा लूट, हत्या, डकैती जैसे 12 मामलों में आरोपी था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। करनाल के मुगल माजरा के नजदीक सीआईए-2 की टीम ने जबरा पर एनकाउंटर में मार गिराया है। शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

करनाल के एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि, जब्बर उर्फ जबरा की पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। शनिवार को उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी जबरा मुगल माजरा के रास्ते से आता-जाता है। इसी सूचना के आधार पर सीआईए-2 की टीम इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में शनिवार को वहां तैनात थी।

जैसे ही जबरा वहां से निकला तो उसने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भागने लगा। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जबरा पर फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे 7 से ज्यादा गोलियां लगीं। इस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

एसपी सुरेंद्र भोरिया का कहना है कि जबरा के खिलाफ 12 मामले दर्ज थे। वह बबली उर्फ सुरेश हत्याकांड और पिंटू हत्याकांड में भी आरोपी था।

Adv from Sponsors