ola share expressनई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल): ओला ने आज अपने उपभोक्ताओं को कम खर्चीला और किफायती सेवा उपलब्ध किया हैं हॉल ही में ओला ने 100 से अधिक मार्गों पर नए फीचर ‘शेयर एक्सप्रेस’ मार्किट में लॉन्च किया है.

ओला ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि ‘शेयर एक्सप्रेस’ ओला शेयर राइड की कीमतों में 30 फीसदी तक कमी लाकर राइडिंग के कम खर्चीला और गुना बेहतर एवं किफायती बनाने की कोशिश है. इस फीचर को शहर के कुछ लोकप्रिय मार्गों पर शुरू कर दिया गया हैं. वें उपभोक्ता जिनकी पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ लोकेशन एक ही जगह हो, वे ओला ऐप के शेयर आइकन पर जाकर अपने लिए राइड बुक कर इस फेसेलिटी का लुफ्त उठा सकते हैं. कंपनी ने कहा हैं कि भविष्य में ओला 10 शहरों के 300 से अधिक मार्गों पर ‘शेयर एक्सप्रेस’ की सेवाओं और बढ़ाएगा।

Read Also: Jio का टक्कर देगा एयरटेल का नया फ्री डेटा 4G प्लान

ओला के हेड मार्केटिंग मेनेजर रघुवेश सरूप ने कहा – ओला कार सड़कों पर प्रदूषण एवं जाम की समस्याओं को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है और सबसे अच्छा की कम खर्चीला राइड होगा। इसका खर्च 4 किलोमीटर के लिए मात्र 30 रुपये होगा।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here