nia

नई दिल्ली। टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA यानी कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की। NIA की टीम ने जम्मू-कश्मीर में छापेमारी की। जिसमें श्रीनगर, हंदवाड़ा और बारामूला में समेत कुल 12 जगह शामिल है। एनआईए पिछले काफी वक्त से टेरर फंडिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

यहां-यहां हुई छापेमारी

बारामूला जिले के कुंजर इलाके में, जहां अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता जुहूर वताली के रिश्तेदारों के घरों पर छापेमारी हुई। इसके अलावा श्रीनगर के एक कारोबारी के 2 ठिकानों पर भी एनआईए ने दबिश दी।

7 हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता गिरफ्तार

12 जगहों पर हुए बैक टू बैक छापेमारी में अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के 7 नेताओं की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार हुए नेताओं में शब्बीर शाह, फारूक अहमद, शाहिद उल इस्लाम, नईम खान, मेहराजुद्दीन, पीर सैफुल्ला और अयाज अकबर का नाम शामिल है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें एक समाचार चैनल के न्यूज स्टिंग में सामने आया जिसमें नईम खान कथित तौर पर स्वीकार कर रहे हैं कि हवाला के जरिए पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से फंडिंग हो रही है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here