पुलवामा की आतंकी घटना के बाद अपने बयानों के चलते कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू लगतार लोगों के निशाने पर हैं। यहाँ तक की उनकी पार्टी से उन्हें कोई खास मदद नहीं मिली। अपनी आलोचनाओं से परेशान होकर सिद्धू ने अब सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला है। मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा- पीएम साहब आप का डायलॉग खुद्दारी, किसी और का डायलॉग गद्दारी,सत्य पड़ेगा तुमपे भारी।@narendramodi नही डरते तुम्हारे भाड़े के ट्रोल से। एक अन्य ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- कितने चुनाव जीते ? दो हारे, हारे हुए के सहारा हैं पुराने जयचंद जी। पुलवामा हमले को लेकर किए एक अन्य ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा-हमारे बहादुर अधिकारी से खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ, क्या कार्रवाई की?

 

अपने बयान को लेकर सिद्धू तब घिर गए थे जब उन्होंने पुलवामा के आत्मघाती हमले के बाद ये बयान दिया था कि, कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उनके इस बयान पर लोगों का गुस्सा फूटा पड़ा और सोशल मीडिया पर उनके विरोधियों ने उन पर हमला करना शुरू कर दिया। यहां तक कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर नवजोत सिंह सिद्धू मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। कहा- वह अपने दोस्त इमरान खान को आतंकवाद रोकने के लिए समझाएं, उनकी वजह से ही गाली पड़ रही है।

स्मिर्ति ईरानी ने सिद्धू को जयचंद बोला

सिद्धू पर केंद्रीय मंत्री स्मिर्ति ईरानी ने भी हमला बोला है। ईरानी ने बिना नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए कहा है कि, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना दोस्त मानने वाले लोग आधुनिक भारत के जयचंद हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि भारतीय होने के नाते मेरा सोचना है कि बीमार इरादों वाले प्रत्येक पाकिस्तानी को उचित सबक सिखाया जाना चाहिए। स्मृति ईरानी ने बिना नाम लिए कहा, “पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना दोस्त मानने वाले लोग आधुनिक भारत के जयचंद हैं। भारत की जनता ऐसे लोगों को समय आने पर जरूर सबक सिखाएगी।” जयचंद ने 1192 में पृथ्वीराज चव्हाण को युद्ध के समय धोखा दिया और मोहम्मद गौरी से जा मिला था

Adv from Sponsors