पटना: लगता है तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव को राजनीतिक रूप से पूरी तरह निपटा देने का मन बना लिया है।सुपौल की सभा में तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया कि यहां की जनता राष्ट्रीय जनता दाल के साथ है । गौरतलब है कि सुपौल से पप्पू यादव की धर्मपत्नी रंजीता रंजन सांसद है । पप्पू यादव को तेजस्वी का सुपौल जाना बिल्कुल नागवार गुजरा है ।पप्पू यादव ने कहा कि जितनी तेजस्वी की उम्र है उतना मेरा संसदीय कार्य काल है , तेजस्वी यादव को मैं नेता नहीं मानता।

जानकार बताते हैं कि तेजस्वी यादव पहले पप्पू यादव के ही खिलाफ थे, लेकिन अब वह उनकी पत्नी रंजीता रंजन रंजन के लिए भी रेड कारपेट नहीं चाहते हैं ।यही वजह है कि राजद के कार्यकर्ताओं ने सुपौल की सभा को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी पप्पू यादव चुनौती भरे लहजे में कहा कि मधेपुरा और सुपौल में जीत तभी होगी जब मेरा सहयोग रहेगा ।

लालू यादव को भी मधेपुरा में जीत के लिए मेरे मदद की जरूरत पड़ी थी वैसे तो राबड़ी देवी और मीसा भारती अपने दम पर चुनाव लड़ी और हार गई इसलिए कोई या ना समझे कि पप्पू यादव को माईनस किया जा सकता है पप्पू यादव और तेजस्वी यादव कि इस लड़ाई में एनडीए नेता मौज ले रहे हैं भाजपा प्रवक्ता नवल यादव कहते हैं कि पहले यह दोनों आपस में फरिया ले है बाद में तो एनडीए इन का हिसाब कर ही देगा

Adv from Sponsors