kushinagar train van accident 3 oicers suspended

आज कुशीनगर में एक चौंकाने वाला हादसा हो गया है जिसमें 13 बच्चों की मौत हो गयी है. बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूली बच्चों से भरी हुई एक स्कूल वैन ट्रेन से टकरा गयी. इस हादसे के बाद इलाके में हडकंप मच गया और लोग सड़कों पर उतर कर हंगामा करने लगे. बता दें कि इस घटना के फ़ौरन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तुरंत हरकत में उतर आए और तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया.

बता दें कि ये स्कूली बच्चे डिवाइन पब्लिक स्कूल के थे. इस घटना के बाद हरकत में आये योगी आदित्यनाथ ने स्कूल के प्रधानाचार्य करीम जहान खान पर एफआईआर कर कार्यवाही करने का आदेश दिया है. इसके अलावा कुशीनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव को भी लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. साथ ही दुर्घटना के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी दुदही के खण्ड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर को भी निलम्बित किए जाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कुशीनगर के एआरटीओ इन्फोर्समेण्ट राजकिशोर त्रिवेदी को भी निलम्बित करने को कहा है. उन्होंने परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी रणवीर सिंह चैहान को दुर्घटना के उत्तरदायी पाए जाने पर निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं.

Read Also: मतलब पुरानी EVM में टेम्परिंग हो सकती थी, तभी तो EC ने नई EVM को बताया ‘टेम्पर प्रूफ’

बता दें कि कुशीनगर में दुदही रेलवे स्टेशन के पास मानव रहित बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन ट्रेन से टकरा गई थी. हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चार बच्चों और वैन मुख्यमंत्री ने बिना अनुमति व पंजीकरण के विद्यालय का संचालन करने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य करीम जहान खान के विरुद्ध एफआईआरदर्ज कराते हुए विधिक धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने सेठ बंशीधर विद्यालय की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं, जहां से डिवाइन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए टीसी की व्यवस्था की जाती थी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here