पटनाः बिहार में जंगलराज अपने चरम पर है। अब बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक फल व्यवसायी की रंगदारी न देने पर गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम हुई इस हत्या में बिहार पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आरोप है व्यवसायी की अपराधियों ने हत्या कर दी, उसने पहले ही अपने हत्या की आशंका जताते हुए धमकी और रंगदारी की शिकायत पुलिस में की थी।

घटना सोमवार देर शाम की है। फल व्यवसायी विक्रांत उर्फ चुन्नू अपने दुकान में बैठा हुआ था तभी बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचा और गोली मारकर वहां से भाग निकला। आसपास के लोनों ने मिलकर आनन-फानन में व्यवसायी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित के परिवार वालों और स्थानीय व्यवसाइयों ने पुलिस पर अपराधियों से सांठ गाँठ का आरोप लगाया है। आरोप है की पुलिस ने मृतक की शिकायत पर गंभीरता दिखाई होती तो ये हत्या नहीं होती। मृतक व्यवसायी ने धमकी मिलने के बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इलाके के डीएसपी मुकुल आनंद ने कहा कि जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। उन्होंने बताया कि पहले भी आलू व्यवसायी की हत्या हो चुकी है पुलिस दोनों मामलों के तार को भी जोड़ कर देख रही है। वहीँ ठाणे की लापरवाही को देखते हुए शहर के एसएसपी मनोज कुमार ने अहियापुर थाना प्रभारी मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

Adv from Sponsors