बिहार के दो विधानसभा सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव बिहार लौट आए हैं। इससे राज्य की सियायत गरमा गई है। वहीं, आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तारापुर और कुशेश्वरस्थान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। साढ़े तीन साल बाद बिहार लौटने वाले लालू यादव लगभग छह साल बाद जनता के बीच गरजेंगे।

जानकारी के मुताबिक, लालू यादव दोनों सीटों पर एक ही दिन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं भाजपा का कहना है कि लालू के प्रचार का इस बार भी कोई असर नहीं पड़ने वाला है। दूसरी तरफ एनडीए के नेता लगातार मैदान में कैंप कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दोनों जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित किया। उपचुनाव में एनडीए ने जदयू समर्थित उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।

उधर, कांग्रेस ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि लालू चुनावी मैदान में उतरे तो जनता उनसे सवाल करेगी। बता दें कि दोनों सीटों पर 30 अक्तूबर को मतदान होना है जबकि वोटों की गिनती दो नवंबर को होगी। इन दोनों सीट पर जीत हासिल करने के लिए सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है, ‘दोनों सीटों पर चुनाव की थकान मिटेगी, रंगारंग हास्य ठहाकेदार कार्यक्रम होने जा रहा है…जमूरा और चेला के साथ 15 साल जंगल राज के सुल्तान आ रहे हैं…भारी संख्या में मौज के लिए पधारें…और अपने पशु चारे की रक्षा स्वयं करें। भाड़े पर भीड़ बुलाना, मौकों पर चेहरा चमकाना…आननफानन में कूद कर आना, हंसी मज़ाक़ और गाल बजाना…करतब कर ताली बजवाना, चुनाव बाद गायब हो जाना…गुण खूब सिखाया बेटों को, खोज रही है जनता उनको… तारापुर हो या कुशेश्वर स्थान, हारेंगे दोनों स्थान’।

एक अन्य पोस्ट में नीरज कुमार ने लिखा है, ‘जहां था चरवाहा विद्यालय वहां अब है पोलेटेक्निक संस्थान, तारापुर जाकर क्या मुंह दिखाऐंगे श्रीमान? बिहार के भविष्य को आपने चरवाहा विद्यालय पहुंचाया, दिल्ली भेज अपने बेटों को अंग्रेजी खूब सिखाई..अब पूछ रही है जनता किस खातिर दे रहें हैं जान, तारापुर जा क्या मुंह दिखाऐंगे श्रीमान’?

JDU के निखिल मंडल ने लिखा- फिर तेरी कहानी याद आई
वहीं जेडीयू के दूसरे प्रवक्ता निखिल मंडल में भी लालू यादव पर जोरदार हमला किया है। निखिल मंडल ने अपने सोशल मीडिया पर बस इतना लिखा है कि फिर तेरी कहानी याद आई। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें लालू यादव से कई सवाल पूछे हैं। निखिल मंडल ने पूछा है कि लालू जी, आज जब आप चुनाव प्रचार करने जाइएगा तो पुराने दिनों को जरूर याद कीजिएगा। टूटी सड़कें, बदहाल अस्पताल, जर्जर स्कूल, अस्पताल में कुत्ते, आतंकराज, आप याद कीजिएगा और याद कीजिएगा आज के दौर में नीतीश कुमार के सुशासन सरकार को।

Adv from Sponsors