jk encounter, militants, security forces, shopian district, terrorist नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच देर रात से चल रही मुठभेड़ अभी तक जारी है. ऐसा बताया गया है की सुरक्षा बलों को गुप्त जानकारी मिली थी की इस इलाके में आतंकवादी छुपे हुए है और उसके बाद ही सुरक्षा बालों ने मोर्चा सम्हाला हुआ है.

शोपियां के चिलीपोरा गांव में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान चलाया जा रहा था तभी वहां मौजूद आतंकी सक्रिय हो गये और सुरक्षा बलों के साथ हो रही इनकी मुठभेड़ तभी से जारी है.

सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को घेर लिया। देर रात तक दोनों तरफ से रुक रुककर गोलीबारी जारी रही। सुरक्षाबलों ने दावा किया कि घेराबंदी में फंसे आतंकियों में दो दिन पहले आतंकी बने उबैद नामक युवक के साथ आतंकी जीनत-उल-इस्लाम व आबिद पीर शामिल है।

शोपियां के चिलीपोरा (हफश्रीमाल) गांव में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना की 55 आरआर और राज्य पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद जब सुरक्षा बालों के जवान आतंकियों के पास आने लगे तब उन्होंने गोली चलानी शुरू कर दी इसके बाद जवानों ने भी जवाबी फायर किया और उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

आतंकियों को समर्पण करवाने के लिए लाउड स्पीकर भी लगवाया गया इसके बावजूद उनकी फायरिंग नही रुकी फिलहाल सुरक्षा बालों का दावा है की आतंकवादी चारों तरफ से घिर चुके हैं और उनके बच निकलने का कोई भी रास्ता नही रह गया है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here