jitesh-singh-deo

लखनऊ के रहने वाले जितेश सिंह देव ने पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया 2017 का खिताब जीत लिया है. इस मौके पर बॉलीवुड क्वीन कंगना रनोट ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. मिस्टर इंडिया 2017 के फ‌र्स्ट रनर अप अभि खजूरिया और सेकेंड रनर अप पवन राव रहे.

बता दें कि जितेश अब मिस्टर वर्ल्ड 2020 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. वही जितेश पेशे से एक्टर है और अब पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया है. जितेश ने इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है.

मिस्टर इंडिया का ताज पहनने के बाद जितेश ने कहा, मैंने कुछ भी सोचा नहीं था लेकिन हां, मुझे खुद में यकीन था. जितेश का मानना है कि विश्वास की ताकत आपको हमेशा प्रेरित करती है और आपको आगे बढ़ने की शक्ति भी देती है.

ये भी पढ़ें: घर के मालिक ने मल्लिका और उनके बॉयफ्रेंड को घर से किया बेदखल

इतना ही उन्होंने बताया कि जब उनका नाम पुकारा गया तो मैं निशब्द हो गया… वही दूसरी तरफ देव ने कहा, मिस्टर इंडिया का खिताब जीत तो जीत ली है लेकिन इसके साथ ही मेरी जिम्मेदारी और भी बढ गई है.

आगे उन्होंने कहा,’ (मिस्टर वर्ल्ड) प्रतियोगिता कठिन होने जा रही है. आज मैं इस पल का आनंद ले रहा हूं लेकिन कल से नई यात्रा शुरू होगी और मुझे काफी मेहनत करनी है.’ जीतेश से जब पूछा गया कि वो किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगे तो उन्‍होंने मानुषी छिल्‍लर का नाम लिया. बता दें कि हाल ही में मानुषी ने मिस वर्ल्‍ड 2017 को खिताब जीता है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here