एचसीएल के एंड्रॉयड टैबलेट
एचसीएल के एंड्रॉयड टैबलेट

एचसीएल ने एंड्रॉयड मार्केट में अपने तीन नए एंड्रॉयड टैबलेट लांच किए हैं. एंड्रॉयड के लेटेस्ट आईस्क्रीम सैंडविच ओए से लैस तीनों एचसीएल टैबलेट मॉडलों में 7 इंच की स्क्रीन के  साथ 1 गीगाहर्ट प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ कनेक्टीविटी के सभी बेसिक ऑप्शन भी इनबिल्ड है. इनमें से एचसीएल मी वाई 3 मॉडल में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है, जबकि एचसीएल मी वी 1 में सिंगल सिम स्लॉट और यू 2 मॉडल में वाईफाई सपोर्ट मौजूद है. लेकिन यूजर एचसीएल यू 2 मॉडल में डॉन्गल की मदद से 3 जी इंटरनेट सर्विस का प्रयोग कर सकता है. एचसीएल मी यू 2 में फीचर 0.3 मेगापिक्सल कैमरा, 1 जीबी रैम, 1 गीगाहर्ट एआरएम कार्टेक्स ए9 प्रोसेसर, माली 400 जीपीयू , 4 जीबी इंटरनल मेमोरी, 3000 एमएएच लीथियम बैटरी है. इसकी क़ीमत- 5,999 रुपये तय की गई है. दूसरा एचसीएल मी वी 1 में फीचर 7 इंच की स्क्रीन, 800 गुणा480 रेज्यूलूशन सपोर्ट, एंड्रॉयड आईस्क्रीम सैंडविच ओएस, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाईफाई, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, 3.0 ब्लूटूथ सपोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, 3.0 ब्लूटूथ कनेक्टीविटी 3200 एमएएच बैटरी है. तीसरा एचसीएल मी वाई 3 में 7 इंच की स्क्रीन, 1024गुणा600 पिक्सल रेज्यूलूशन, 0.3 मेगापिक्सल सपोर्ट, एंड्रॉयड आईस्क्रीम सैंडविच ओएस, कार्टेक्स ए9 प्रोसेसर, 1 गीगाहर्ट स्पीड, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी, 1 जीबी डीडीआर 3 रैम है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here