नई दिल्ली: आप सभी ने अपने बचपन में भूतों की कहानियाँ तो खूब सुनी होंगी और उस वक्त आपको इन कहानियों से काफी डर भी लगता रहा होगा लेकिन जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं भूत प्रेतों की कहानियों को एक मज़ाक के तौर पर देखने लगते हैं. लेकिन सच बताएं तो दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग हैं जो ये मानते हैं कि भूत असलियत में होते हैं और समय समय पर अपनी मौजूदगी का एहसास भी कराते रहते है.

आयरलैंड के बेलफास्ट की रहने वाली लॉरा क्लार्क ने कहा कि जब यह फोटो क्लिक की गई तब न तो उसने, न ही तस्वीर लेने वाली उनकी बहन ने कोई अजीब सी चीज नोटिस की। पार्टी में सब इतने मशगूल थे कि किसी का इस ओर ध्यान ही नहीं गया। इस तस्वीर में दिखाई दे रहे लोग असल में माँ और उनका बेटा हैं. अगर आप इस तस्वीर को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि इसमें एक हाथ अलग से दिखाई दे रहा है लेकिन वह किसी शरीर से नहीं जुड़ा है.

लॉरा का दावा है कि यह सब उनके पिता की मौजूदगी के कारण हुआ। गौरतलब है कि लॉरा के पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह कहती हैं कि कई दफा उन्हें महसूस हुआ कि उनके पिता की रूह घर में ही बसी हुई है। लॉरा की बहन ने भी बताया कि अक्सर घर में अजीब सी परछाईं या रौशनी दिखाई देती है। परिवार का मानना है कि उनका घर हॉन्टेड है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here