government provides z plus security cover

मोदी सरकार के राज में देशवासियों के अच्छे दिन तो नहीं आए हैं लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अच्छे दिन ज़रूर आ गये हैं. दरअसल नीतीश कुमार को केंद्र सरकार की ओर से ‘जेड प्‍लस’ श्रेणी का सुरक्षा घेरा मुहैया कराई गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया एजेंसियों द्वारा मिले इनपुट्स को जांचने और परखने के बाद नीतीश कुमार को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है. इकॉनमिक टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में मंत्रालय की निजी सुरक्षा समीक्षा बैठक में इस पर अंतिम फैसला हुआ।

माना जा रहा है कि पिछले दिनों बक्‍सर में नीतीश पर हुए हमले को देखते हुए यह फैसला किया गया। बिहार सीएम के पाास पहले से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा थी। इसके अलावा उनकी सुरक्षा के लिए राज्‍य के पुलिस कमांडो का एक अतिरिक्‍त घेरा भी साथ रहता है।

Read Also: तोगड़िया-भाजपा विवाद के बीच वीएचपी ने की संघ से मध्यस्तता की मांग

‘जेड प्‍लस’ श्रेणी के सुरक्षा घेरे वाले व्‍यक्ति को हर समय पैरामिलिट्री फोर्सेज के कम से कम 40 जवान घेरे रहते हैं। इस घेरे में नेशनल सिक्‍योरिटी गार्ड, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, इंडो तिब्‍बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स और सेंट्रल इंडस्ट्रिल सिक्‍योरिटी फोर्स के जवान होते हैं। ‘जेड प्‍लस’ में सुरक्षा के पहले घेरे की जिम्मेदारी एनएसजी की होती है, दूसरी पंक्ति में एसपीजी के अधिकारी होते हैं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here