encounter

चौथी दुनिया ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में गुरुवार तड़के 2:30 बजे आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में सेना के 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 जख्मी हुए. घायलों में से एक आर्मी अफसर और एक जवान की हालत गंभीर है. दोनों तरफ से हुई लगभग एक घंटे की गोलीबारी में एक स्थानीय महिला की भी मौत हो गई. महीला का नाम जाना बेगान बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सेना को सूचना मिली थी कि शोपियां के मैत्रीगाम के एक गांव में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. इस सूचना के बाद 44 राष्ट्रीय रायफल्स की एक टीम ने बुधवार रात वहां सर्च ऑपरेशन किया. सर्च के बाद जब पैट्रोलिंग पार्टी अपने कैम्प की ओर लौट रही थी, तभी चित्रकुंड गांव के पास आतंकियों ने हमला बोल दिया. इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

गौरतलब है कि कश्मीर में बीते तीन हफ्ते में सेना पर यह चौथा बड़ा हमला है. हाल ही में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 1 मेजर समेत 6 जवान शहीद हुए थे. पिछले ही हफ्ते हुए एक और आतंकी हमले में एक मेजर और 3 जवान शहीद हुए.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here