Female candidate forced to remove her innerwear before sitting for the NEET Exam

नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : मेडिकल कालेज में दाखिले के लिए पूरे देश में रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी-नीट) का आयोजन किया गया लेकिन इसी दौरान केरल के कन्नूर से एक ऐसी खबर आयी जिसने पूरे देश को शर्मसार करके रख दिया। दरअसल यहाँ पर एक लड़की से चेकिंग के नाम पर उसके अंतर्वस्त्र तक उतरवा लिए गए जिससे परीक्षा देने गयी छात्रा बुरी तरह से आहत है. परीक्षा के ठीक पहले चेकिंग स्टाफ की इस हरकत ने देश को शर्मसार कर दिया है.

जब पीड़ित छात्रा अपने घर लौटी तो उसने पूरी दास्तान अपनी मां को सुनाई। इसी तरह एक अन्य महिला परीक्षार्थी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने जीन्स पहन रखी थी, जिसमें पॉकेट और मेटल के बटन थे, जिसे हटाने को कहा गया बाद में लड़की को परीक्षा केंद्र से तीन किलोमीटर दूर जाकर नए कपडे खरीदने पड़े तब जाकर लड़की को परीक्षा देने का मौका मिला.

इस घटना के बाद सीधे तौर पर यह सवाल उठता है कि आखिर देश में जहाँ एक तरफ लड़कियों की इज़्ज़त करने और उनकी सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े अभियान और योजनाएं चलाई जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ इस तरह की शर्मनाक घटनाऐं हो रहीं हैं जिनपर सरकार नहीं उठा रही है.

सूरत में भी एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई शीतल जैन ने बताया कि उसकी टीशर्ट की लंबी बांह को कैंची से काट दिया गया। स्लीवलेस में परीक्षा देनी पड़ी। नथनी, ईयरिंग, माला और साइड के बटन तक निकलवा लिए गए। नीट देशभर के 1,900 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित हुई। इसमें 11 लाख से अधिक एमबीबीएस व बीडीएस उम्मीदवार बैठे।

एक घटना उज्जैन में भी हुई है दरअसल यहाँ यहां परीक्षा में चेकिंग के दौरान विद्यार्थियों की जींस के बटन और जिप तो़ड़ दी। छात्राओं के लंबी स्लीव की कुर्तियों की बांहें भी काटी और उनके रबर बैंड भी निकलवा दिए। इस तरह की हरकत के बाद विद्यार्थियों के अभिभावकों ने जमकर हंगामा भी किया।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here