ali fatmi and kirti azad

पल-पल बदलती बिहार की राजनीति में कौन सी सीट किस पार्टी को मिलेगी और वहां से किस दिग्गज को टिकट मिलेगा यह लाख टके का सवाल हो गया है. ताजा मामला दरभंगा लोकसभा सीट का है जहां से अब तक अली अशरफ फातमी और भाजपा के बागी कीर्ति आजाद का नाम आगे चल रहा था.  वैसे फातमी ने अपने लिए मोतिहारी का विकल्प भी खुला रखा है. लेकिन सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल हो जाने के बाद इस सीट पर पेंच फंस गया है. बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी मुजफ्फरपुर और दरभंगा इन दो सीटों के वादे पर महागठबंधन में आए हैं. अगर ऐसा हुआ तो फातमी और कीर्ति आजाद के मंसूबों पर पानी फिर सकता है. बताते चलें कि इन दोनों सीटों पर मल्लाहों की संख्या काफी अच्छी है. वैसे मुकेश सहनी का दावा है कि पूरे बिहार में मल्लाह वोटरों की संख्या 14 फीसदी है.

रविवार को तेजस्वी के आवास पर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष मांझी एवं लोकतांत्रिक जनता दल के अर्जुन राय की मौजूदगी में विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी ने महागठबंधन में आने का ऐलान किया था. सीट बंटवारे पर तेजस्वी ने कहा कि इधर कोई पेंच नहीं है. तेजस्वी ने कहा- मुकेश के आने से सामाजिक न्याय की लड़ाई को सहारा मिलेगा. राजद की ओर से तेजस्वी के अलावा शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, रामचंद्र पूर्वे एवं आलोक मेहता सहित कई नेता मौजूद थे.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here