lovely anand and veena devi for vaishali seat

सूबे की दो चर्चित महिला नेत्री लवली आनंद और वीणा देवी वैशाली लोकसभा सीट से भाग्य आजमाने के लिए दौड़ में शामिल हो गईं हैं. सीट बंटवारे में वैशाली की सीट लोजपा के खाते में आई है. यह सीट पहले भी लोजपा के ही खाते में थी और यहां से रामा सिंह सांसद चुने गए थे. कई कारणों से रामा सिंह का मोह लोजपा से भंग हो गया और उन्होंने खुद लोजपा से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर लिया था. हालांकि सूत्र बताते हैं कि अभी भी वह रामविलास पासवान के संपर्क में हैं. लेकिन बदले हुए हालात में लवली आनंद और वीणा देवी यहां से टिकट लेने के लिए जोड़ तोड़ में जुट गई है.

लवली आनंद, आनंद मोहन की पत्नी हैं जबकि वीणा देवी विधान पार्षद दिनेश सिंह की धर्म पत्नी. बताया जा रहा है कि लोजपा एक अंतिम कोशिश रामा सिंह के लिए करेगी और अगर बात नहीं बनी तो फिर लवली आनंद और वीणा देवी में से किसी एक को टिकट पकड़ाया जा सकता है. पिछले लोकसभा चुनाव में रामा सिंह ने यहां राजद के रधुवंश प्रसाद सिंह को 99 हजार 267 वोट से हराया था. हार के बाद से ही रघुवंश बाबू क्षेत्र में बने हुए हैं इसलिए इस बार वैशाली का संग्राम जबरदस्त होने की संभावना है. सीटों के बंटवारे के बाद लवली आनंद ने अपने सारे घोड़े खोल दिए हैं और उन्हें उम्मीद है कि वैशाली से उन्हें टिकट मिलेगा और वह रिकार्ड मतों से यहां का चुनाव जीतेंगी.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here